Crime news mahasamund : बसना में लाखों का अवैध पटाखा जब्त - Crime news mahasamund
🎬 Watch Now: Feature Video
महासमुंद : बसना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया (Crime news mahasamund) है.यहां 19 लाख 6 हजार 862 रुपए के पटाखों को 2 व्यापारियों के पास से जब्त किया गया है. पुलिस अधीक्षक महासमुंद ने पटाखा बेचने वाले व्यापारियों पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. जिसके तहत समस्त थाना और चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों में सतर्कता के साथ लायसेंस में निर्धारित मात्रा से अधिक मात्रा में पटाखा रखने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश मिले हैं.इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि बसना के टिकरापारा में व्यापारी भरत बजाज और प्रदीप खूबचंदानी ने अपने दुकान और मकान में भारी मात्रा में अवैध पटाखा रखा (Illegal crackers worth lakhs seized in Basna) है. सूचना मिलते ही बसना थाना एवं सायबर सेल की टीम मौके पर पहुंचकर भरत बजाज और प्रदीप खूबचंदानी से पूछताछ करने के बाद दुकान और मकान की तलाशी ली .जहां कार्टून में भारी मात्रा में पटाखा मिला. दोनों ही व्यापारियों ने पटाखा रखने और बेचने का कोई भी वैधानिक दस्तावेज और लायसेंस वर्तमान पुलिस को नही दिया.लायसेंस नहीं होने पर व्यापारी भरत बजाज के कब्जे से 29 कार्टून पटाखा जिसकी कीमती 13 लाख 69 हजार 732 रूपए और व्यापारी प्रदीप कुमार के कब्जे से 15 कार्टुन पटाखा जिसकी कीमती 5 लाख 37 हजार 130 रुपये बताई जा रही है पुलिस ने जब्त कर लिया.