खैरागढ़ उपचुनाव पर ताम्रध्वज साहू बोले, 'भारी अंतर के साथ चुनाव जीतने का दावा' - खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
बालोद जिले के गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के परिणामों को लेकर पूरी तरह आश्वस्त होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के विषय में सोचने जैसी कोई बात नहीं है. हम भारी अंतर के साथ चुनाव जीतने जा रहे हैं. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि खैरागढ़ क्षेत्र शुरू से ही कांग्रेस का गढ़ रहा है. वहां से हमारे दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह का पूरा परिवार राजनीति में सक्रिय रहा. हालांकि बाद में वे जोगी कांग्रेस में चल दिए लेकिन जोगी कांग्रेस में जो वोट मिला है वह भी कांग्रेस का ही वोट है.