thumbnail

महासमुंद: निजी स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल हुई राज्यपाल अनुसुइया, बोली- 'हर बच्चे में छिपी है प्रतिभा'

By

Published : Apr 19, 2022, 10:35 AM IST

महासमुंद: हर बच्चे में एक प्रतिभा छिपी होती है, छिपी प्रतिभा पहचानने की कोशिश करनी चाहिए. विद्यार्थी अपनी ऊर्जा को अच्छी सोच के साथ अच्छे कार्य में लगाएंगे तो जीवन में सफलता अवश्य मिलेगी. ऐसा कहना है छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसुइया उइके ... जी हां , छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके महासमुंद स्थित एक निजी स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई. उन्होंने नवनिर्मित स्विमिंग पुल का लोकार्पण किया. स्कूल के बच्चों के विज्ञान प्रदर्शनी, एक्टिविटी रूम, हिसाब-किताब (मैथ रूम) सहित अन्य क्लास रूम का अवलोकन किया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया. उनके द्वारा बनाए गए मॉडल की सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी. राज्यपाल अनुसुइया उइके ने विद्यार्थियों से कहा कि कोरोना के लम्बे दौर के बाद स्कूल खुल गए. फिर से स्कूल आने और स्कूल के संचालित गतिविधियों में आप लोग लम्बे समय के बाद शामिल हुए है. स्कूल में संचालित इन डोर और आउटडोर गेम खेल सकते हैं. क्योंकि आप लोग सब पहले कोरोना की मुश्किल दौर से गुजरे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.