ग्राम सरकार : सरगुजा जिले की अजिरमा ग्राम पंचायत के लोगों की राय - ग्राम सरकार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-5729531-thumbnail-3x2-ambikapur---copy.jpg)
सरगुजा : जिले में पंचायत चुनाव के लिए ग्राम सरकार बनाने की जद्दोजहद तेज हो गई है, ETV भारत की टीम ग्राम सरकार कार्यक्रम के तहत जिले के अजिरमा ग्राम पंचायत में पहुंची है, इस ग्राम पंचायत की विशेषता यह है की यह अब तक सूरजपुर जिले में आती थी लेकिन नए परिसीमन के बाद अब यह क्षेत्र सरगुजा जिला पंचायत का हिस्सा है. वहीं अब यह गांव अम्बिकापुर शहर के इतने नजदीक है कि अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन इसी ग्राम पंचायत में आता है. बावजूद इसके गांव में बुनियादी समस्याओं का अंबार है. गांव में 2627 मतदाता हैं, जनसंख्या लगभग 5 हजार है. वहीं अब ग्रामीणों को सरगुजा नए परिसीमन के बाद विकास की आस जगी है.