ये 'राम' का पान ठेला या अद्भुत सिक्कों का संग्रहालय ? - collected old foreign currency
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-10617724-thumbnail-3x2-pan33.jpg)
धमतरी: सिक्कों का चलन 500 ईसा पूर्व में गौतम बुद्ध के समय से आया. बाद में मुद्रा कागज के रुपयों में बदल गई. आज के दौर में हमें 1, 2, 5, 10 रुपयों के सिक्के ही नजर आते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर में एक ऐसे शख्स हैं, जिनके पास वर्षों पुराने सिक्के हैं. पेशे से पान ठेला चलाने वाले धरमू साहू के पास अनदेखे सिक्कों का नायाब कलेक्शन है.