दंतेवाड़ा कलेक्टर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चलाया विशेष रेस्क्यू अभियान - अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे
🎬 Watch Now: Feature Video
दंतेवाड़ा जिले में आई भारी बारिश से नदी नालों में बाढ़ के चलते ग्रामीण अंचल में कई लोग फंस गए. इन्हें निकालने के लिए प्रशासन ने विशेष दस्ते भेजे हैं. होम गार्ड की टीम द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से रेस्क्यू कार्य किया गया और फंसे हुए लोगों को निकाल लिया गया. इस दौरान कलेक्टर विनीत नंदनवार ने रेस्क्यू अभियान का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ऐसे दस्तों को अलर्ट रहने और मौके पर रेस्क्यू कार्य करने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन की तत्परता के चलते कई लोग बाढ़ की आपदा से सुरक्षित निकाल लिए गए हैं. कलेक्टर ने रेस्क्यू किये गए ग्रामीणों से बातचीत कर उनका हाल जाना. कलेक्टर पूरे समय बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करते रहे. कलेक्टर विनीत नंदनवार ने कहा कि ''लगातार स्थिति पर नजर रखें. जहां कहीं भी लोगों के फंसे होने की जानकारी मिलती है, मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य करें. इसके साथ ही होमगार्ड की टीम भी पूरी तरह सतर्क रहे. जहां पर नदी नाले जोखिम के स्तर से ऊपर बढ़ रहे हैं, वहां सिक्योरिटी की विशेष व्यवस्था हो. पुलिस पूरे समय अलर्ट रहे, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को टाला जा सके. इसके अलावा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आपदा राहत का कार्य भी तेजी से हो. कैंप में मेडिकल और राशन संबंधित सारी सुविधा मौजूद हो. अधिकारी पूरे समय इसकी मॉनिटरिंग करें.'' इस दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे भी मौजूद रहे.