दिल्ली की सड़कों पर सीएम बघेल ने क्यों दिया धरना ? - बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय
🎬 Watch Now: Feature Video
नई दिल्ली/रायपुर: ईडी की राहुल गांधी से पूछताछ और अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस ने मंगलवार को दिल्ली की सड़कों पर आंदोलन (Congress opposes ED questioning of Rahul Gandhi and Agneepath Scheme) किया. इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई में सीएम भूपेश बघेल शामिल रहे. सीएम बघेल ने केंद्र सरकार पर चौतरफा वार किया (CM Bhupesh Baghel dharna in delhi ). सीएम भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि "एक ओर जो लोग जनता के मुद्दे और समस्याएं उठा रहे हैं तो उन्हें परेशान किया जा रहा है. दूसरी ओर अग्निपथ योजना के जरिए देश के युवाओं से धोखा किया जा रहा है. इतना ही नहीं बीजेपी के नेता अग्निवीरों को चौकीदार बनाने की बात कह (Congress protest against Modi government) रहे हैं. उन्होंने बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के बयानों का उदाहरण दिया. इसके अलावा सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि राहुल गांधी देश के लोगों का साथ दे रहे हैं इसलिए उन्हें परेशान किया जा रहा है. राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत के भाई के यहां सीबीआई भेजा गया है. अब छत्तीसगढ़ में भी फोन टैपिंग की जानकारी मिल रही है. लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं."