राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अमर्यादित टिप्पणी, अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ भाजयुमो का प्रदर्शन - अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ भाजयुमो का प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर विवादास्पद बयान दिया था. इस आपत्तिजनक बयान के बाद अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है. हालांकि शुक्रवार को अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर कहा कि "उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिये भूलवश एक गलत शब्द का इस्तेमाल किया. (Adhir ranjan chowdhury apologises ). उन्होंने महामहिम को पत्र में लिखा कि 'मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह जुबान फिसलने से कारण हुआ. मैं माफी मांगता हूं और आपसे आग्रह करता हूं कि आप इसे स्वीकार करें" अधीर रंजन चौधरी की माफी के बाद भी लगातार विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. कोरिया में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और अधीर रंजन चौधरी का पुतला दहन किया.