रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का प्रचार प्रसार और जनसंपर्क अभियान जोर-शोर से चल रहा है. यह शोर 9 फरवरी को थम जाएगा. रायपुर नगर निगम में 70 वार्डों में पार्षद चुने जाने के साथ ही महापौर का भी चुनाव होना है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम रायपुर नगर निगम के माधव राव सप्रे वार्ड क्रमांक 69 के रहवासियों से चुने जाने वाले पार्षद और महापौर को लेकर उनकी अपेक्षाएं और उम्मीद को जाना. वार्ड 69 के वार्डवासियों का कहना है कि वार्ड में धूल और गंदगी का अंबार है. इसके साथ ही इस वार्ड में सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक की है. इसी वार्ड में रायपुर स्थित हटकेश्वरनाथ धाम भी है जहां पर गंदगी का आलम है. इसे सुंदर बनाने की दरकार है.
वार्ड में साफ सफाई की बड़ी समस्या : वार्डवासी शेखर वर्मा का कहना है कि हम चाहते हैं कि इस वार्ड का पार्षद ऐसा हो जो यहां की सबसे बड़ी समस्या बाजार की है. जहां पर रास्ते में बाजार करने वाले छोटे और बड़े दुकानदार बैठ जाते हैं, जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है. वार्ड में साफ सफाई का समय पर नहीं होना भी एक समस्या है. बात का सर्वांगीण विकास भी होना जरूरी है. इसी वार्ड में हटकेश्वरनाथ धाम भी है, जहां पर शहर भर के लोग भगवान के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. वहां पर भी गंदगी का आलम है वहां पर भी साफ सफाई और सौंदर्यकरण होना चाहिए. महापौर किसी भी पार्टी का हो शहर में धूल मिट्टी और गंदगी से लोग परेशान हैं. इस समस्या से निजात दिलाने वाला होना चाहिए.
गंदगी दूर करने वाला चाहिए पार्षद : वार्डवासी भुवनेश्वरी देवांगन ने बताया कि हमें अच्छा पार्षद चाहिए. क्योंकि वार्ड 69 में गंदगी का आलम है. यहां पर साफ सफाई भी नहीं होती. नालियों में कचरा जमा रहता है. कई जगहों पर नालियों का निर्माण भी नहीं हुआ है. जिसके कारण बदबू और मच्छर पनप रहे हैं. इसके साथ ही कई बिजली के खंबों में लाइट भी नहीं लगी है कुछ जगहों पर अंधेरा रहता है.
वार्डवासी ओमप्रकाश डहरिया ने बताया कि जब भी कोई महापौर बनता है तो रायपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की बात जरूर करता है. लेकिन रायपुर में स्मार्ट सिटी जैसा कुछ दिखाई नहीं पड़ता ना तो शहर में पार्किंग की सुविधा है. ना ही अन्य किसी तरह की और सुविधा है. शहर में चारों तरफ गंदगी का आलम है.
रायपुर नगर निगम चुनाव : वार्ड क्रमांक 40 में समस्याओं का अंबार, जनता ने लगाई जनप्रतिनिधियों से गुहार
नौकरी से निकाला गया शिक्षक बेच रहा पकौड़ा, घर चलाने के लिए कर रहे संघर्ष, सरकार से मांगा जवाब
रामानुजगंज में टीएस सिंहदेव ने किया प्रचार, कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए जनता से मांगे वोट