अघोषित बिजली कटौती और खाद की किल्लत पर बीजेपी का प्रदर्शन - रायपुर में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बिजली कटौती और खाद की कमी पर बीजेपी ने शुक्रवार को पूरे छत्तीसगढ़ में विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी ने इस मुद्दे को राजनीतिक मुद्दे में बदल दिया. रायपुर में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की तरफ से सहकारी समितियों में तालाबंदी की गई. रायपुर के दतरेंगा स्थित सहकारी समिति में ताला बंद की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा किसान मोर्चा के लोग मौजूद रहे. भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार को डिमांड से डेढ़ गुना ज्यादा खाद दिया गया है. लेकिन सहकारी समितियों में खाद नदारद है और खाद की लगातार प्रदेश में कालाबाजारी हो रही है. व्यापारियों का गोदाम खाद से भरा पड़ा है लेकिन किसानों को समय पर खाद नहीं मिल रही है. किसानों को मजबूरी में व्यापारियों से धान खरीदना पड़ रहा है.प्रदेश में किसानों को हो रही बिजली की समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सिविल लाइन स्थित बिजली ऑफिस का घेराव किया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, गौरीशंकर श्रीवास और राजकुमार राठी समेत भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे