दुर्ग: दुर्ग में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल प्रथम वाहिनी में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष रमन सिंह विशेष अतिथि रहे. उन्होंने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली. जवानों के कदम ताल और सलामी को देख उन्होंने कहा कि संविधान भारत राष्ट्र की अस्मिता का प्रतीक है. इस अवसर पर दुर्ग की कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी और एसपी जितेंद्र शुक्ल ने परेड का निरीक्षण किया.
पुलिस, केंद्रीय सुरक्षाबलों की टुकड़ियां परेड में शामिल: इस गणतंत्र दिवस समारोह में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और जिला पुलिस बल की टुकड़ियों ने परेड किया. इसके अलावा नगर सेना, जिला पुलिस बल, एनसीसी और स्काउट गाइड्स के दस्ते ने भी परेड में हिस्सा लिया. विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने परेड कमांडरों का परिचय स्वीकार किया.
शहीदों के परिजनों का किया गया सम्मान: गणतंत्र दिवस के मौके पर शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया. शहीदों के परिवार वालों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कलेक्टर और एसपी ने जनता के नाम सीएम का संदेश पढ़कर लोगों को सुनाया.
रमन सिंह ने संविधान की विशेषता बताई: गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष रमन सिंह ने संविधान की विशेषता बताई. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए मर मिटने वाले हमारे स्वंतत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों को नमन करने का दिन है. देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पावन प्रयास, समर्पण, साहस, त्याग से न केवल देश को स्वतंत्रता प्राप्त हुई, अपितु एक सफल गणतंत्र भी निर्माण हुआ. बीते सात दशकों से अधिक समय से हमारे भारतीय गणतंत्र की यात्रा में हमने उन्नत, विकसित प्रजातंत्र का उदाहरण प्रस्तुत किया है.
हमारा संविधान राष्ट्र की अस्मिता का प्रतीक है. यह हमारे लिए केवल एक किताब नहीं है, बल्कि इसे हम जीवन की आचार संहिता मानते हैं. भारतीय संविधान की सबसे बड़ी विशषेता यह है कि वह देश के नागरिकों को एकता के सूत्र में पिरोए हुए हैं. विभिन्न जाति, धर्म और संस्कृतियां इस एकता के सूत्र में बंधी हुई है. यही राष्ट्रीय एकता हमारी पहचान है.- डॉक्टर रमन सिंह, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष
देश के प्रत्येक नागरिकों के लिए दात्यिवों और अधिकारों के संरक्षण का भाव हमारे संविधान में निहित है. संविधान के अंदर निहित भावना यही है कि देश में सबका साथ और सबका विकास हो. संविधान की इसी भावना को ध्यान में रखते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समग्र विकास का नारा दिया- डॉक्टर रमन सिंह, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष
समारोह में कौन कौन हुआ विजयी?: दुर्ग में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम स्थान विज्ञान विकास केन्द्र, द्वितीय स्थान स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुम्हारी, तीसरा स्थान शासकीय तिलक कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग को मिला. इसके साथ ही डीपीएस जुनवानी एवं मैत्री विद्या निकेतन रिसाली को सांत्वना पुरस्कार मिला. परेड की बात करें तो परेड में बीएसएफ की टुकड़ी को पहला स्थान, जिला पुलिस बल को दूसरा स्थान और नगर सेना को तीसरा स्थान हासिल हुआ.
झांकी में कौन रहा विजेता?: झांकी में विजेताओं की बात करे तो इसमें जिला पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को प्रथम, समाज कल्याण विभाग को द्वितीय तथा शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग को तीसरा स्थान मिला है. इसके साथ ही तीसरे स्थान पर जल विभाग भी रहा.