धरना प्रदर्शन के लिए अनुमति की अनिवार्यता का बीजेपी ने किया विरोध - आंदोलन को रोकने वाले सर्कुलर के खिलाफ भाजपा आक्रामक
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ में धरना प्रदर्शन,आंदोलन को रोकने वाले सर्कुलर के खिलाफ भाजपा आक्रामक हो गई है. भाजपा नेताओं ने अलग-अलग जिलों में सरकार पर हमला बोला. दंतेवाड़ा में प्रेसवार्ता कर भाजपा के पूर्व विधायक संतोष वाफना ने बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला है. पूर्व विधायक ने कहा कि अगर सरकार धरना प्रदर्शन करने से पहले आयोजकों से हलफनामा लेने का कानून बनाएगी तो इस काले कानून के खिलाफ पूरा प्रदेश एकजुट होगा. सरकार को जेल भरो आंदोलन के लिए तैयार रहना होगा. विधायक ने इसे राज्य सरकार का तुगलकी फरमान करार दिया.