ETV Bharat / state

जगदलपुर नगर निगम चुनाव: आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी पर जानलेवा हमला - JAGDALPUR MUNICIPAL ELECTION

जगदलपुर नगर निगम चुनाव में महापौर पद के लिए आम आदमी पार्टी प्रत्याशी समीर खान ने खुद पर हमले का आरोप लगाया है.

CG NIKAY CHUNAV 2025
जगदलपुर नगर निगम चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 1, 2025, 11:10 AM IST

जगदलपुर: जगदलपुर नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी समीर खान के दुपहिया वाहन को बीती रात अज्ञात लोगों ने ठोकर मार दी है, जिससे वाहन में सवार समीर खान के सिर और गले में चोट आई है. जिन्हें देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आप पार्टी मेयर प्रत्याशी समीर खान का आरोप: समीर खान ने बीजेपी और कांग्रेस से उन्हें जान का खतरा बताया है, उनका कहना है कि सप्ताह भर पहले ही उन्होंने बस्तर के एसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी. लेकिन अब तक बस्तर पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराया है. समीर खान का कहना है कि उनके साथ-साथ उनके परिवार को भी जान का खतरा है.

समीर खान ने आरोप लगाया कि महापौर प्रत्याशी बनने के बाद लगातार हो रहे चैनल के डिबेट कार्यक्रम में उन पर अभद्र टिप्पणियां की जा रही है. देर रात भी जब स्कूटी में सवार होकर शहर के झंकार टॉकीज चौक से वापस दंतेश्वरी मंदिर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार 2 अज्ञात लोगों ने पीछे से उन्हें जबरदस्त टक्कर मारी और उसके बाद मौके से भाग निकले. आसपास के लोगों ने उन्हें उठाया और एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया.

वहीं डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल समीर खान की स्थिति सामान्य बनी हुई है. सिर और गले में चोट आने से सीटी स्कैन कराया जा रहा है.

हमले की जानकारी मिली है. पुलिस बल को तैनात करके पूछताछ किया जा रहा है. जांच की जा रही है. जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगी.- महेश्वर नाग, जगदलपुर ASP

जगदलपुर नगर निगम चुनाव: जगदलपुर महापौर के लिए कुल 7 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें कल शुक्रवार को नाम वापसी के आखिरी दिन दो प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. कुल पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में है, जिसमें आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी समीर खान, भाजपा से संजय पांडे, कांग्रेस से मलकीत सिंह गेंदु, शिवसेना से पिंकी ठाकुर और निर्दलीय प्रत्याशी रोहित सिंह आर्या अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से पहले खेला, बिना वोटिंग जीते बीजेपी के कई प्रत्याशी
''ट्रिपल इंजन की बनेगी सरकार'', बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले सीएम विष्णु देव साय
मुदवेंडी गांव में पहला स्कूल खुला, नियाद नेल्लनार और नक्सल प्रभावित गांव वालों की सहमति से हुआ संभव

जगदलपुर: जगदलपुर नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी समीर खान के दुपहिया वाहन को बीती रात अज्ञात लोगों ने ठोकर मार दी है, जिससे वाहन में सवार समीर खान के सिर और गले में चोट आई है. जिन्हें देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आप पार्टी मेयर प्रत्याशी समीर खान का आरोप: समीर खान ने बीजेपी और कांग्रेस से उन्हें जान का खतरा बताया है, उनका कहना है कि सप्ताह भर पहले ही उन्होंने बस्तर के एसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी. लेकिन अब तक बस्तर पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराया है. समीर खान का कहना है कि उनके साथ-साथ उनके परिवार को भी जान का खतरा है.

समीर खान ने आरोप लगाया कि महापौर प्रत्याशी बनने के बाद लगातार हो रहे चैनल के डिबेट कार्यक्रम में उन पर अभद्र टिप्पणियां की जा रही है. देर रात भी जब स्कूटी में सवार होकर शहर के झंकार टॉकीज चौक से वापस दंतेश्वरी मंदिर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार 2 अज्ञात लोगों ने पीछे से उन्हें जबरदस्त टक्कर मारी और उसके बाद मौके से भाग निकले. आसपास के लोगों ने उन्हें उठाया और एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया.

वहीं डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल समीर खान की स्थिति सामान्य बनी हुई है. सिर और गले में चोट आने से सीटी स्कैन कराया जा रहा है.

हमले की जानकारी मिली है. पुलिस बल को तैनात करके पूछताछ किया जा रहा है. जांच की जा रही है. जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगी.- महेश्वर नाग, जगदलपुर ASP

जगदलपुर नगर निगम चुनाव: जगदलपुर महापौर के लिए कुल 7 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें कल शुक्रवार को नाम वापसी के आखिरी दिन दो प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. कुल पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में है, जिसमें आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी समीर खान, भाजपा से संजय पांडे, कांग्रेस से मलकीत सिंह गेंदु, शिवसेना से पिंकी ठाकुर और निर्दलीय प्रत्याशी रोहित सिंह आर्या अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से पहले खेला, बिना वोटिंग जीते बीजेपी के कई प्रत्याशी
''ट्रिपल इंजन की बनेगी सरकार'', बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले सीएम विष्णु देव साय
मुदवेंडी गांव में पहला स्कूल खुला, नियाद नेल्लनार और नक्सल प्रभावित गांव वालों की सहमति से हुआ संभव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.