Birgaon Urban Bodies Election Result 2021: नहीं मिला किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत - बिरगांव महापौर चुनने को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला
🎬 Watch Now: Feature Video
बिरगांव नगरीय निकाय चुनाव परिणाम 2021 में (Birgaon Urban Bodies Election Result 2021 ) महापौर चुनने के लिए किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला (not get clear majority to choose Birgaon mayor) है. यहां 40 वार्डों के 19 वार्डों में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. वहीं, 10 वार्डों में भाजपा, 5 वार्डों में जोगी कांग्रेस और 6 निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मारी है. कांग्रेस यहां दो सीट से बहुमत से चूक गई है. 40 वार्डों वाले इस नगर निगम में कांग्रेस को 19 वार्डों में ही जीत मिली है. भाजपा प्रत्याशी ने 10 और JCCJ प्रत्याशियों ने 5 वार्डों में जीत दर्ज किया है. जबकि 6 निर्दलीय ने यहां बाजी मारी है. इस तरह से बीरगांव नगर निगम कांग्रेस के लिए मुश्किल साबित हो रहा है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि यहां जोड़ तोड़ शुरू हो सकती है.
Last Updated : Dec 23, 2021, 11:26 PM IST