गौरेला पेंड्रा मरवाही: मनरेगा कर्मचारियों की हड़ताल का सांसद अरुण साव ने किया समर्थन - बिलासपुर सांसद अरुण साव
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ में मनरेगा कर्मचारी महासंघ 4 अप्रैल से ज्योतिपुर गौरेला में 2 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं. मनरेगा कर्मचारियों की हड़ताल का खामियाजा ग्रामीण स्तर पर उन बेरोजगार ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है, जो महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना में मजदूरी कर अपना भरण-पोषण करते थे. हालांकि राज्य सरकार ने मनरेगा कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के 24वें दिन बीत जाने के बाद भी मनरेगा कर्मचारियों की मांगों को अब तक पूरा नहीं किया है, जिसका खासा असर ग्रामीण स्तर पर भी देखने को मिल रहा है. मनरेगा कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में बिलासपुर सांसद अरुण साव भी धरना स्थल ज्योतिपुर गौरेला पहुंचे.