जगदलपुर में बाइक चोर गैंग का खुलासा, दो नाबालिगों को पुलिस ने पकड़ा - बस्तर किशोर न्यायालय बोर्ड
🎬 Watch Now: Feature Video
Bike thief arrested in Jagdalpur जगदलपुर पुलिस ने बाइक चोर गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में दो नाबालिगों को पकड़ा है. इनके पास से चोरी के करीब तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई है Jagdalpur crime news. जब्त मोटरसाइकिल की कीमत एक लाख बीस हजार रुपये आंकी गई है. सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि जगदलपुर पुलिस को बीते कई दिनों से बाइक चोरी होने की शिकायत मिल रही थी. पुलिस ने इस केस में जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो नाबालिग को पकड़ा. पुलिस की पूछताछ में नाबालिग आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. दोनों नाबालिग आरोपी ओडिशा के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों को बस्तर किशोर न्यायालय बोर्ड में प्रस्तुत किया. कोर्ट ने दोनों नाबालिग को जगदलपुर बाल संप्रेषण गृह में भेज दिया है.Bike theft incidents in Bastar