विजयदशमी के दिन बस्तर पुलिस ने किया शस्त्र पूजा - गदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार
🎬 Watch Now: Feature Video
बस्तर में विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर बस्तर पुलिस ने आज शहर के पुलिस लाईन मे तमाम शस्त्रों और पुलिस वाहनों की विधि विधान से पूजा अर्चना की. पूजा में शामिल बस्तर एसपी ने कहा कि "इस वर्ष विजयदशमी का पर्व पुलिस परिवार और बस्तर की जनता के लिए काफी खास रहा है. क्योंकि कोरोना महामारी की वजह से सभी त्यौहार फीके रहे हैं. लेकिन इस बार हर त्यौहार धूमधाम और उत्साह के साथ मनाए जा रहे हैं. इस वर्ष बस्तर पुलिस ने नक्सलियों के ऊपर काफी हद तक लगाम लगाई है. जिससे यह देखा जा सकता है कि बुराई पर अच्छाई की जीत हुई है. इस मौके पर बस्तर पुलिस ने आने वाले दो सालों मे नक्सलियों का सफाया करने और बस्तर को नक्सलमुक्त बनाने का संकल्प भी लिया है. जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि "बस्तर में पुलिस विभाग के पास जितने भी शस्त्र हैं, उनसे बस्तरवासियों के लिए हमेशा काम किया गया है और आगे भी यह शस्त्र बस्तरवासियों के सेवा में काम आएगा."Bastar police performed weapon worship