दुर्ग : भिलाई शहर में अराजकतत्वों का आतंक कम होने के नाम ही नहीं ले रहा है. भिलाई के स्मृति नगर चौकी क्षेत्र स्थित ग्रीन वैली कॉलोनी में शनिवार रात को महिला गार्ड से छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी. इसकी शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीन बदमाशों को पकड़ा है. इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों का जुलूस निकाला है.
महिला से छेड़छाड़ के आरोपी गिरफ्तार : भिलाई के ग्रीन वैली कॉलोनी में शराब के नशे में चार बाहरी लड़कों ने जमकर उत्पात मचाया. बदमाशों ने महिला गार्ड के साथ छेड़छाड़ की, उससे धक्का-मुक्की की. इसकी शिकायत मिलने पर स्मृति नगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और चारों आपराधियों को गिरफ्तार किया है.
इस केस में सौम्यदीप सिंह निवासी जुनवानी, अनंत शर्मा निवासी नयापारा दुर्ग, तेजपाल सिंह निवासी जुनवानी और लखबीर सिंह निवासी चौहान ग्रीन वैली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत आगे कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है : गुरविंदर सिंह संधू, प्रभारी, स्मृति नगर चौकी
बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस : पुलिस ने जेल भेजने से पहले चौहान ग्रीन वैली से चारों बदमाशों का जुलूस निकाला, ताकि लोगों के मन से ऐसे लड़कों के प्रति डर न रहे. इस दौरान लोगों ने पुलिस से मांग की है कि इन बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
छ्त्तीसगढ़ के दुर्ग भिलाई ट्विनसिटी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. भिलाई के ग्रीन वैली कॉलोनी में एक सप्ताह पहले ही एक युवक ने कार से टक्कर मारकर गेट तोड़ दिया था. इस घटना में एक गार्ड की मौत हो गई थी. वहीं, शनिवार को देर रात चार लड़कों ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया और महिला गार्ड के साथ छेड़छाड़ की है, जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.