धमतरी : छत्तीसगढ़ में महापौर और पार्षदों का चुनाव ईवीएम से होना है. मतदाताओं के लिए ये नया अनुभव होगा कि एक ही ईवीएम मशीन से महापौर और पार्षद प्रत्याशी के लिए वोट डाला जाएगा. ऐसे में जिला निर्वाचन शाखा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में एक छोटी कार्यशाला का आयोजन किया और इस संबंध में जानकारी साझा की है.
मास्टर ट्रेनर ने ईवीएम से दिया डेमो : नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत 11 फरवरी को धमतरी नगर पालिका निगम सहित पांच नगर पंचायतों में मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में रविवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों की कार्यशाला आयोजित की गई. इस मौके पर मास्टर ट्रेनर ने ईवीएम के जरिए डेमो दिखाकर वोट डालने की प्रक्रिया को समझाया.
वोटिंग के नए सिस्टम को समझिए : कार्यशाला में उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों को मशीन की कार्य प्रणाली, कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, कैंडिडेट सेक्शन, सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी गयी. जब मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र में जायेगा, तब उसे ईवीएम मशीन में दो भाग दिखाई देगा.
ईवीएम को दो पार्ट में कन्वर्ट किया गया है. पहले भाग में महापौर /अध्यक्ष के लिए सफेद रंग के बटन होंगे. वहीं, दूसरे भाग में पार्षद के लिए वोटिंग करना होगा, जिसके लिए गुलाबी रंग के बटन होंगे. सभी मतदाताओं को दो बार बटन दबाना होगा. मतदान अधिकारी से वोटिंग के लिए अनुमति मिलते ही मतदाता सफेद पार्ट में महापौर की बटन और फिर गुलाबी पार्ट में पार्षद के लिए बटन दबाकर मतदान करेंगे- प्रीति दुर्गम, डिप्टी कलेक्टर, धमतरी
दो रंगों में होगा ईवीएम का बटन : निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, महापौर प्रत्याशियों के नाम सफेद रंग के दायरे में रखे गए हैं, जबकि पार्षद प्रत्याशियों के लिए गुलाबी रंग रखा गया है. इसका मतलब अपने पसंदीदा महापौर प्रत्याशी को वोट डालने के लिए उनके नाम के सामने सफेद रंग के बटन को दबाना होगा. वहीं, अपने पसंदीदा पार्षद प्रत्याशी को वोट देने के लिए उनके नाम के सामने गुलाबी रंग के बटन को दबाना होगा.
प्रत्याशियों की संख्या मशीन में मौजूद बटनों से ज्यादा होने पर एक और मशीन इसमें जुड़ी रहेगी. धमतरी महापौर के लिए इस बार 8 प्रत्याशी मैदान में है. जबकि 40 वार्डों के लिए कुल 127 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों के सवालों का जवाब भी दिया गया.