हर घर तिरंगा अभियान : दुर्ग में बच्चों को तिरंगा झंडा फहराने की दी गई ट्रेनिंग - स्कूली बच्चों को तिरंगा फहराने की ट्रेनिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इसके तहत हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत पूरे देश में हर घर पर तिरंगा झंडा फहराया जाएगा. भिलाई में भी शिक्षकों और एसएसबी जवान ने स्कूली बच्चों को तिरंगा फहराने की ट्रेनिंग दी है. इसके लिए जागरुकता अभियान शुरू किया गया. इस मौके पर टीचर संतोष राय का कहना है कि आजादी के अमृत महोत्सव में बच्चों को सुरक्षा की भी जानकारी दी गई है. इस अभियान में कॉलेज के छात्र भी मौजूद रहे. एसएसबी के अधिकारी थॉमस चाको ने कहा कि मैं स्कूल और कॉलेज के छात्रों से अपील करता हूं कि वह हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाएं. हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा झंडा फहराया जाएगा.