रायगढ़ तहसीलदार वकील विवाद: जशपुर में वकीलों ने राजस्व कोर्ट में कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी - Raigarh Tehsildar lawyer dispute
🎬 Watch Now: Feature Video
जशपुर में तहसीलदार वकील विवाद (Raigarh Tehsildar Lawyer Controversy) अब तूल पकड़ता जा रहा है. रायगढ़ में हुए इस विवाद के बाद अब जशपुर में वकीलों ने राजस्व कोर्ट में सुनवाई का बहिष्कार करने की घोषणा की है. संघ के जिलाध्यक्ष भागवत नारायण सिंह ने बताया कि राजस्व न्यायालय में प्रकरणों की सुनवाई के दौरान पक्षकारों के साथ अधिवक्ताओं को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. यहां,भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. बिना लेन देन का कोई काम नहीं होता है. इस भ्रष्टाचार को खत्म करने सहित 10 बिंदुओं की मांग के समर्थन में जिला अधिवक्ता संघ ने सर्वसम्मति से मांग पूरी होने तक राजस्व न्यायालय में कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है. जब तक राजस्व न्यायालयों में व्यवस्था को दुरूस्त करते हुए,अधिवक्ताओं को कानूनी सुरक्षा देने के लिए ठोस पहल नहीं की जाती है. तब तक राजस्व न्यायालय का बहिष्कार जारी रहेगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST