पेड़ों की सुरक्षा के लिए 25 ग्रामीण युवाओं ने छेड़ी जंग - 25 youths of Mohlai village are doing unique work to save the forest
🎬 Watch Now: Feature Video
दुर्ग जिले के मोहलाई गांव के युवाओं ने गांव से लगे जंगल की हरियाली लौटाने का बीड़ा उठाया और इस पर काम करना शुरू कर दिया. अब हाल ये है कि गांव के चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आने लगी है.गांव के 25 युवाओं ने पेड़ों की सुरक्षा की जंग छेड़ी. उसी का नतीजा है कि अब यहां हरियाली के साथ-साथ साफ-सफाई देखने को मिलती है. जिसे देखकर हर किसी के चेहरे पर एक सुकून भरी मुस्कान देखने को मिल रही है.