नक्सलगढ़ में सुधर रही स्वास्थ्य सेवाएं, एक महीने में 36 प्रसूताओं की सफल डिलीवरी
🎬 Watch Now: Feature Video
पालनार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्री बर्थ वेटिंग रूम में गर्भवती माताओं का सफल प्रसव किया जा रहा है. जो स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों का कहना है कि ये सब शासन-प्रशासन की अच्छी पहल से मुमकिन हुआ है. पालनार के आस-पास के गांव जो दूरस्थ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आते हैं, जिन्हें बुनियादी समेत आपातकाल जैसी स्थिति से निपटने के लिए कई किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. लेकिन अब क्षेत्र में प्री बर्थ वेटिंग रूम खुल जाने से दूरस्थ इलाके में रहने वाले ग्रामीणों को अब राहत मिल रही है.