मिलिए छत्तीसगढ़ की पहली महिला मूर्तिकार से - sculptor in durg
🎬 Watch Now: Feature Video
दुर्ग की रहने वाली लक्ष्मी कुर्रे के हाथ में जैसे मां सरस्वती का वास हो. उनकी बनाई मूर्तियों पर निगाहें टिक जाती हैं. अपने हाथों का जादू वे आस-पास के बच्चों में बांट रही हैं. उनके हाथ का हुनर कई शहरों की 'शोभा' बढ़ा रहा है.