बेमेतरा: बेमेतरा जिला के नवागढ़ में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन पंथी नृत्य प्रतियोगिता एवं गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. शुभारंभ दिवस के अवसर पर गुरु असमदास गुरु गोसाई ने बाबा गुरु घासीदास के चित्र पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया है. इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अंजय बघेल, बिंदिया मीरे, अपर कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे मौजूद रहे.
गुरु घासीदास बाबा ने दिया एकता का संदेश : धर्म गुरु असमदास गुरुगोसाई ने अपने संबोधन में बाबा गुरु घासीदास के सत्य और एकता के संदेशों को अपनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, “बाबा ने समाज को छुआछूत और बुराइयों से मुक्त कर एकता और सद्भाव का संदेश दिया. हमें उनके पदचिह्नों पर चलते हुए समाज को आगे बढ़ाना चाहिए.
मनमोहन पंथी नृत्य ने बांधा समा: गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोक कलाकारों ने पंथी नृत्य और लोककला प्रस्तुतियों से माहौल को संगीतमय बनाया. दर्शकों ने बड़े उत्साह के साथ इन प्रस्तुतियों का आनंद लिया. महोत्सव में बच्चों के लिए झूले, मनोरंजन स्टॉल और खाने-पीने के कई स्टॉल लगाए गए. जिससे हर आयु वर्ग के लोगों के लिए आयोजन खास बना हुआ है.
समापन दिवस पर सीएम का आगमन: नवागढ़ में चल रहे गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव एवं राज्य स्तरीय ओपन पंथी नृत्य प्रतियोगिता में 21 दिसंबर को समापन होना है. जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे. इस दौरान नवागढ़ क्षेत्र को बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.