जो भी कानून का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव - Latest chhattisgarh news
🎬 Watch Now: Feature Video
सूरजपुर में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि, ''कालीचरण महाराज का बयान निंदनीय और अशोभनीय है. किसी भी संत या सम्मानित पुरुष की ऐसी अभद्र टिप्पणी को सही नहीं ठहराया जा सकता. ऐसे लोगों के लिए कानून है और वह अपना काम कर रहा है. यदि कोई भी व्यक्ति समाज में विस्फोटक शब्दों का उपयोग करके दो वर्गों में विभाजन का काम करते हैं तो ऐसे लोगों पर कानून का शिकंजा जरूर कसा जाएगा.सिंहदेव ने कहा कि ऐसे मामलों में राजनीति नहीं होनी चाहिए. कानून किसी के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं करता है. जो भी कानून का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.