लौटी रौनक: 'ऑनलाइन क्लासेस से परेशान थे, अब खुलकर टीचर्स से सवाल पूछेंगे' - स्कूल ओपन होने पर बदले नियम
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना के बुरे दौर से गुजर रही दुनिया में एक बार फिर से उम्मीद की रोशनी फैलने लगी है. छत्तीसगढ़ में 11 महीने के बाद स्कूल फिर से गुलजार हुए हैं. ड्रेस पहनकर, कॉपी-किताब और बैग लिए बच्चे पढ़ाई करने पहुंचे. कभी किसी ने सोचा भी न रहा होगा कि शिक्षा का मंदिर इतने दिनों तक न बच्चों के हंसी-ठहाके सुन पाएगा और न टीचर्स की डांट, लेकिन जब ये दिन फिर लौटा तो स्टूडेंट्स का फूलों और तिलक के साथ स्वागत हुआ.
ETV भारत ने जब 11 महीने बाद स्कूल खुलने पर छात्रों से बातचीत की तो वे काफी खुश नजर आए. स्टूडेंट्स ने बताया कि वे ऑनलाइन क्लासेस से परेशान हो गए हैं. उनके डाउट्स क्लियर नहीं हो पाते थे. अब वे शिक्षकों से खुलकर सवाल पूछ सकेंगे. कई छात्रों ने कहा कि वे कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करेंगे और अपने से छोटे स्टूडेंट्स को भी यही संदेश देंगे.