जगदलपुर: बस्तर के एकमात्र नगर निगम जगदलपुर में मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. नगर निगम जगदलपुर और नगर पंचायत बस्तर में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानि EVM के जरिए वोटर अपने वोट का उपयोग करेंगे. ईवीएम के जरिए मतदान को लेकर जिला निर्वाचन शाखा ने तैयारी पूरी कर ली है. जिला कलेक्ट्रेट दफ्तर में प्रशासन ने ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर मीडिया प्रतिनिधियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में जो भी जानकारी मांगी गई उसे डेमो के साथ दिखाया और बताया गया.
ईवीएम मशीन का डेमो: बस्तर के अपर कलेक्टर प्रवीण वर्मा ने बताया कि जगदलपुर नगर निगम में एक ही ईवीएम से महापौर और पार्षद के लिए अपना वोट मतदाता डालेंग. जगदलपुर नगर निगम के 48 और बस्तर नगर पंचायत के 15 वार्डों में ईवीएम के जरिए वोटिंग कराई जाएगी.
मीडिया के जरिए किया गया जागरुक: जगदलपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 34 और 44 में पार्षद पद के लिए अधिक उम्मीदवार होने के चलते यहां दो वोटिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा. 10 सालों बाद यहां मशीन से वोटिंग कराई जाएगी. मतदाताओं के भीतर किसी प्रकार का कोई चिंता न हो इसके लिए सबसे पहले मीडिया को जानकारी दी गई है. मीडिया को डेमो देने का मकसद था की मशीन को लेकर जानकारी सभी वोटरों तक पहुंच सके. मशीन की क्षमता को वोटर जान सकें. मशीन में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो सकती है इसको भी समझ सकें.