जिस स्कूल को तोड़ा था, सरेंडर करने के बाद नक्सलियों ने वही स्कूल बनाया, बच्चों ने लगाए 'भारत माता की जय' के नारे - school in mas para
🎬 Watch Now: Feature Video
दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में विकास कार्यों को रोकने के लिए नक्सली तांडव मचाते है, लेकिन जब यही तांडव मचाने वाले नक्सली विकास के काम में हाथ बंटाने लगे तो उम्मीद की नई किरण नजर आती है. दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने जिस स्कूल को तोड़ दिया था, सरेंडर करने के बाद उसी स्कूल को बनाने की इच्छा जाहिर की. कलेक्टर से आत्सममर्पण करने वाले नक्सलियों ने इजाजत मांगी. परमिशन मिलने के 3 महीने के अंदर ही वहां नया स्कूल भवन बनकर तैयार था. लोन वर्राटू अभियान के तहत जुलाई में सरेंडर करने वाले नक्सलियों ने इस दोबारा बनाया. आत्सममर्पित नक्सलियों ने और ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कई बच्चे स्कूल तोड़ जाने के बाद पढ़ाई छोड़ चुके थे. जिन बच्चों ने पढ़ाई जारी रखी उन्हें भी कई किलोमीटर जाना पड़ता था. स्कूल बन जाने से अब बच्चे अपने गांव में ही पढ़ पाएंगे.