नगर सरकार: रायपुर के ब्राह्मण पारा वार्ड के लोगों की राय - bramhanpara ward
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: वार्ड क्रमांक 44 ब्राह्मण पारा वार्ड में परिसीमन के बाद नाम परिवर्तन करने को लेकर काफी विरोध हुआ था. करीब 14 हजार की आबादी वाले इस वार्ड में फिलहाल भाजपा के आकाश दुबे पार्षद हैं, लेकिन यह वार्ड अब महिला आरक्षित हो गया है. इस वार्ड से पहले वर्तमान मेयर प्रमोद दुबे भी पार्षद बनकर जीत चुके है. अब महिला दावेदार होने के चलते काफी जद्दोजहद चल रही है.