इस साल शादी के लिए हैं 51 मुहूर्त, जानें क्या है बाजार का हाल ? - Abuj muhurta
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: कोरोना महामारी ने शादी-विवाह जैसे कई समारोह को प्रभावित किया है. 16 फरवरी से बसंत पंचमी की शुरुआत होते ही शुभ कार्य होने लगेंगे. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शादी-विवाह के समारोह आयोजित किए जाएंगे. 2021 में विवाह के शुभ मुहूर्त केवल 51 हैं. इन मुहूर्त को देखते हुए रायपुर बाजार सज चुके हैं. बड़े व्यापारियों को उम्मीद है कि 16 फरवरी के बाद से व्यापार में छाई मंदी खत्म होगी. वहीं छोटे व्यापारी हताश और निराश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि बाजार तब भी ठंडा था अब भी ठंडा है.
दरअसल, बसंत पंचमी को शुभ मुहूर्त के नाम से भी जाना जाता है. लोग स्वेच्छा से शुभ कार्य और विवाह जैसे कार्य संपन्न करते हैं. वैसे तो गुरु काफी दिनों से अस्त है. 16 फरवरी से शुक्र भी अस्त हो जाएगा. रायपुर का बाजार शादी सामाग्री से सज चुका है, लेकिन इन दुकानों में सन्नाटा छाया हुआ है. बाजार से रौनक गायब है. ETV भारत ने कुछ दुकानदारों से बातचीत की तो उनका कहना है कि अभी शादियों का मुहूर्त नहीं है. इस वजह से ग्राहकी कमजोर है. शादी ब्याह शुरू होने के बाद इन दुकानों में एक बार रौनक फिर लौट आएगी.
Last Updated : Feb 13, 2021, 11:10 PM IST