सुकमा: 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बस्तर के सुकमा के तुमालपाड़ में पहली बार भारतीय तिरंगा झंडा फहराया गया. धुर नक्सल प्रभावित तुमालपाड़ में झंडा फहराने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 74वीं बटालियन के कमांडेंट हिमांशु पांडे जवानों के साथ पहुंचे थे. बस्तर में चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन की सफलता का असर है कि अब यहां के लोग भी नक्सलवाद के खिलाफ आवाज बुलंद करने लगे हैं. एक वक्त था जब सुकमा का तुमालपाड़ नक्सली गतिविधियों का केंद्र हुआ करता था. सुरक्षा बलों की बदौलत अब यहां तेजी से बदलाव आया है. नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे आंदोलन में स्थानीय ग्रामीणों की भूमिका भी बढ़ रही है.
पहली बार तुमालपाड़ में लहराया तिरंगा: तिरंगा फहराने के बाद जवानों ने गांव वालों के बीच मिठाई बांटी और लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. नक्सल प्रभावित गांव के लोग अब धीरे धीरे जवानों से हिलने मिलने लगे हैं. एक वक्त था जब नक्सलियों के डर से जवानों से गांव वाले बातचीत तक नहीं करते थे. नक्सलियों ने गांव वालों के बीच जवानों की छवि गलत तरीके से बना रखी थी. गांव के लोग भी अब समझने लगे हैं कि नक्सली अपने निजी फायदे के लिए उनका इस्तेमाल दशकों से करते आ रहे हैं.
सीएम ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज सरगुजा के अंबिकापुर जिले में झंडारोहण किया. सीएम ने कहा कि हम नक्सलवाद मुक्त छत्तीसगढ़ की दिशा में तेजी से बढ़ रहे हैं. सीएम ने कहा कि हमारी कोशिश है कि हम जल्द से जल्द बस्तर को हिंसा से दूर और विकास के करीब लेकर जाएं.
(सोर्स एएनआई)