सरगुजा में सेफ हैं बेटियां, 1 हजार लड़कों पर 965 लड़कियों का जन्म - सरगुजा में डायग्नोस्टिक सेंटर
🎬 Watch Now: Feature Video
सरगुज़ा जिले में चलने वाले डायग्नोस्टिक सेंटरों में सोनोग्राफी तकनीक का दुरुपयोग होता नहीं दिख रहा है. यहां जिले में एक भी अनाधिकृत सोनोग्राफी सेंटर संचालित नहीं है. स्वास्थ्य विभाग के इस दावे में सच्चाई लिंगानुपात के आंकड़ों में भी नजर आती है. यहां 1000 लड़कों पर 965 लड़कियों का जन्म दर्ज किया गया है. यह आंकड़े संतोष जनक माने जा रहे हैं.