बड़ा हादसा टला: पेट्रोल-डीजल टैंकर में लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू - दुर्ग में टैंकर में आग
🎬 Watch Now: Feature Video
भिलाई के सुपेला नेहरू नगर टोल प्लाजा के पास 22 हजार लीटर पेट्रोल-डीजल से भरे टैंकर के इंजन में अनाचक आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग की घटना के दौरान यातायात पुलिस ने रोड को दोनों ओर ट्रैफिक को नियंत्रित किया. जिसके कारण नेशनल हाइवे के दोनों ही ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. टैंकर मंदिर हसौद डिपो से 17000 लीटर डीजल और 5000 लीटर पेट्रोल लेकर दुर्ग की ओर जा रहा था. नेहरू नगर टोल प्लाजा के पास पहुंचने पर टैंकर के इंजन में आग लग गई. अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.