धुआं-धुआं है छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी, लॉकडाउन के बाद भी साफ नहीं दिखता आसमान ! - राखड़ डैम
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरबा: जिले को ऊर्जाधानी का तमगा तो मिला, लेकिन यही तमगा लोगों के लिए कई बार परेशानी खड़ी कर देता है. कोरबा में छोटे बड़े मिलाकर कुल 12 पावर प्लांट हैं. जहां से हर दिन में 2 लाख टन राख निकलती है. इस फ्लाई एश यूटिलाइजेशन के मामले में करीब सभी प्लांट बेहद फिसड्डी हैं. पावर प्लांट अपने राख डैम को मेंटेन करने में कोताही बरतते हैं. वहीं बीते कुछ दिनों से शहर के मुख्य सड़कों के किनारे बेतरतीब तरीके से राख डंप की जा रही है. राखड़ डैम के साथ ही अब सड़कों के किनारे डंप ये राख हल्की सी हवा चलने पर धूल के गुबार का रूप ले लेती है. जिससे लोगों का जीना मुहाल हो रहा है. जिले के ज्यादातर पावर प्लांट राख यूटिलाइजेशन तो दूर, राखड़ डैम का भी उचित तरह से संधारण नहीं कर पाते. इसके कारण स्थानीय लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.