नगर सरकार : रायपुर के डॉ. राजेंद्र प्रसाद (वार्ड 52) के लोगों की राय - डॉ. राजेंद्र प्रसाद वार्ड

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Dec 14, 2019, 7:51 PM IST

रायपुर : परिसीमन के बाद शहर में जिन वार्डों की जनसंख्या 16,500 हजार से अधिक है, उनमें डॉ. राजेंद्र प्रसाद वार्ड भी शामिल है. इस वार्ड के अमलीडीह क्षेत्र में बीते कुछ वर्षों में तेजी से विकास हुआ. वार्ड में निर्माण कार्य हुए, सबसे ज्यादा बिल्डिंग प्रोजेक्ट आए. हालांकि जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में यह वार्ड चर्चा में रहा है. यही वजह है कि समस्याओं को लेकर मौजूदा पार्षद श्रद्धा गोविंद मिश्रा ने कई बार सामान्य सभा में मुद्दे उठाए. बहरहाल इस बार वार्ड सामान्य महिला आरक्षण है. पिछले चुनाव में टिकट न मिलने पर श्रद्धा गोविंद मिश्रा ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीतीं. इससे पूर्व उनके पति गोविंद मिश्रा भी पार्षद रहे. चर्चित वार्ड में किस पार्टी से किसे टिकट मिलता है, यह देखना दिलचस्प होगा क्योंकि टक्कर कांटे की होगी, त्रिकोणीय भी हो सकती है. सफाई पानी और बिजली जैसी मूलभूत समस्याएं आज भी सफाई बनी हुई है. केनाल रोड सहदेव व्यवहार के घर के पास केनाल रोड से गुरु तेगबहादुर नगर एसबीआइ एटीएम तक। एसबीआइ एटीएम से अनमोल सुपर बाजार मार्ग से रिद्धि-सिद्धि गार्डन कॉलोनी होते हुए एक्सप्रेस वे अमृत होम्स बीएसयूपी तक. यहां से खुशी इन्क्लेव तक। एक्सप्रेस वे अंडर पास से वीआइपी रोड पहुंचमार्ग तक. अमलीडीह वीआइपी रोड पहुंचमार्ग से गौरव गार्डन नर्सरी के बाजू नाले तक वार्ड का एरिया है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.