गोडसे की विचारधारा को मानने वाली है बीजेपी: मोहन मरकाम - बीजेपी पर निशाना
🎬 Watch Now: Feature Video
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के बाद पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने गांधीजी को याद करते हुए गोडसे की विचारधारा वालों पर जमकर निशाना साधा. मोहन मरकाम ने गांधीजी की पुण्यतिथि पर बीजेपी पर तंज कसते हुए नाथूराम गोडसे की विचारधारा को मानने वाला बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता और सांसद जिस तरह से गोडसे का गुणगान करते हैं. इससे स्पष्ट है कि वह गांधी को नहीं गोडसे की विचारधारा को आगे बढ़ाना चाहते हैं.