कम लग रही है पेट्रोल की मात्रा तो मांग सकते हैं 5 लीटर का जार, जानिए अपने अधिकार - Measures to avoid petrol fraud in petrol pumps
🎬 Watch Now: Feature Video
पेट्रोल पंप में धोखाधड़ी के साथ ही कम पेट्रोल नापने से संबंधित शिकायतें बनी रहती हैं. सरकार ने यह नियम बनाया है कि सभी पेट्रोल पंप संचालक पेट्रोल पंप में 5 लीटर का जार रखेंगे.यदि कोई भी उपभोक्ता यह मांग करता है कि वह पेट्रोल पंप में पेट्रोल देने वाले नोजल से 5 लीटर की मात्रा को नाप कर जांचना चाहता है, तो वह पेट्रोल पंप में तैनात कर्मचारी से 5 लीटर का जार मांग कर नोजल से इसे भरने की मांग कर सकता है.