ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में शराब पीने और चिकन मटन खाने वालों के लिए जरूरी खबर - CHHATTISGARH NEWS

छत्तीसगढ़ में नॉनवेज खाने वाले और शराब के शौकीनों को जनवरी महीने के कुछ दिन ये दोनों चीजें नहीं मिलेंगी.

MAHATMA GANDHI DEATH ANNIVERSARY
छत्तीसगढ़ में शराब (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 24, 2025, 7:36 AM IST

Updated : Jan 30, 2025, 6:34 AM IST

रायपुर: आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है. 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने बापू की हत्या कर दी थी. उनकी पुण्यतिथि के चलते इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय ने बापू को श्रद्धांजलि देते हुए इसे शुष्क दिवस घोषित किया है.

30 जनवरी ड्राई डे: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने 30 जनवरी 2025 महात्मा गांधी निर्वाण दिवस पर प्रदेश में शुष्क दिवस घोषित किया है. सरकार के इस निर्देश के तहत प्रदेशभर में सभी देसी विदेशी शराब की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी. इसके अलावा मांस-मटन बेचने की सभी दुकानों को भी बंद रखने का आदेश सरकार ने दिया है.

मटन और शराब की बिक्री बंद: 30 जनवरी को शराब दुकान, बार बंद रहने के साथ ही पशुवध गृहों और मांस-मटन बेचने की सभी दुकानों को भी बंद रखने का आदेश सरकार ने दिया है. इस दिन किसी भी दुकान में मांस मटन की बिक्री करते पाए जाने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, साथ ही उसका सारा माल भी जब्त किया जाएगा.

शराब दुकान और चिकन मटन की दुकान खोलने पर कार्रवाई: महात्मा गांधी निर्वाण दिवस पर रायपुर सहित दूसरे जिलों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं. रायपुर नगर निगम के सभी जोनों के स्वास्थ्य अधिकारी और स्वच्छता निरीक्षक मांस-मटन बेचने पर प्रतिबन्ध के आदेश का व्यवहारिक पालन सुनिश्चित करवाएंगे. इसके लिए उन्हें अपने-अपने जोन में मांस-मटन की दुकानों के पर्यवेक्षण के लिए निर्देशित किया गया है. बता दें कि इससे पहले 26 जनवरी को भी प्रदेश में शराब दुकानें और मटन चिकन की दुकानें बंद रही.

पिछले 3 महीने में मच्छर मारने पर खर्च कर दिए डेढ़ करोड़, पूर्व पार्षदों के निशाने पर निगम
डिजिटल युग का प्राचीन गांव मानकोट , सड़क बिजली और पानी को तरसते ग्रामीण
सेंट्रल लाइब्रेरी दिखा रहा युवाओं को नई दिशा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में हो रही आसानी

रायपुर: आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है. 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने बापू की हत्या कर दी थी. उनकी पुण्यतिथि के चलते इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय ने बापू को श्रद्धांजलि देते हुए इसे शुष्क दिवस घोषित किया है.

30 जनवरी ड्राई डे: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने 30 जनवरी 2025 महात्मा गांधी निर्वाण दिवस पर प्रदेश में शुष्क दिवस घोषित किया है. सरकार के इस निर्देश के तहत प्रदेशभर में सभी देसी विदेशी शराब की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी. इसके अलावा मांस-मटन बेचने की सभी दुकानों को भी बंद रखने का आदेश सरकार ने दिया है.

मटन और शराब की बिक्री बंद: 30 जनवरी को शराब दुकान, बार बंद रहने के साथ ही पशुवध गृहों और मांस-मटन बेचने की सभी दुकानों को भी बंद रखने का आदेश सरकार ने दिया है. इस दिन किसी भी दुकान में मांस मटन की बिक्री करते पाए जाने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, साथ ही उसका सारा माल भी जब्त किया जाएगा.

शराब दुकान और चिकन मटन की दुकान खोलने पर कार्रवाई: महात्मा गांधी निर्वाण दिवस पर रायपुर सहित दूसरे जिलों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं. रायपुर नगर निगम के सभी जोनों के स्वास्थ्य अधिकारी और स्वच्छता निरीक्षक मांस-मटन बेचने पर प्रतिबन्ध के आदेश का व्यवहारिक पालन सुनिश्चित करवाएंगे. इसके लिए उन्हें अपने-अपने जोन में मांस-मटन की दुकानों के पर्यवेक्षण के लिए निर्देशित किया गया है. बता दें कि इससे पहले 26 जनवरी को भी प्रदेश में शराब दुकानें और मटन चिकन की दुकानें बंद रही.

पिछले 3 महीने में मच्छर मारने पर खर्च कर दिए डेढ़ करोड़, पूर्व पार्षदों के निशाने पर निगम
डिजिटल युग का प्राचीन गांव मानकोट , सड़क बिजली और पानी को तरसते ग्रामीण
सेंट्रल लाइब्रेरी दिखा रहा युवाओं को नई दिशा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में हो रही आसानी
Last Updated : Jan 30, 2025, 6:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.