रायपुर में लेफ्ट-राइट फॉर्मूले के तहत खुले बाजार, उमड़ी लोगों की भीड़ - unlock raipur
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का असर दिखने लगा है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आने लगी है. एहतियात के तौर पर रायपुर में 31 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. लेकिन इस बार प्रशासन ने कुछ रियायतें भी दी है. जिसके तहत रायपुर के बड़े बाजारों को लेफ्ट-राइट फॉर्मूले से खोलने की अनुमति दी गई है. ये फॉर्मूला 3-3 दिनों का होगा. जिसके तहत 3 दिन लेफ्ट साइट की दुकानें खुलेंगी और 3 दिन राइट साइड की दुकानें खुलेंगी. इसी कड़ी में सोमवार को रायपुर के गोलबाजार, शास्त्री मार्केट, पंडरी कपड़ा मार्केट जैसे बड़े बाजारो में दुकानें खुलीं. इस दौरान बाजार में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. 37 दिनों बाद दुकान खुलने से दुकानदारों में उम्मीद जगी है. लेकिन ग्राहक नहीं होने से दुकानदारों में मायूसी है.