साइबर एक्सपर्ट मोनाली गुहा से जानिए डिजिटल युग में कैसे रहें सुरक्षित? - make your mobile phone computer safe
🎬 Watch Now: Feature Video
लोग घंटों मोबाइल और कंप्यूटर पर सोशल मीडिया से जुड़े साइट्स को खंगाल रहे हैं. इसके अलावा कई ऑनलाइन पेमेंट का एप्स का इस्तेमाल भी लोग कर रहे हैं. ऐसे में साइबर हमले और ऑनलाइन ठगी और हैकिंग से कैसे बचा जाए. आप अपने फोन और गैजेट्स की प्राइवेसी को कैसे सुरक्षित बनाए रख सकते हैं. ये बता रहीं है साइबर एक्सपर्ट मोनाली गुहा.