लड्डू, कैंडी के बाद अब महुए से तैयार हो रही चाय - immunity
🎬 Watch Now: Feature Video
'हां हम जंगली है, और हम खुशकिस्मत है कि हम जंगल की प्योर चीजें खाते हैं'. इस टैग लाइन के साथ बस्तर फूड की संचालक रजिया शेख 'महुआ टी' (Mahua tea) को प्रमोट कर रही है. पेपर पैकेजिंग के साथ 'महुआ टी' (Mahua tea) को पैक कर लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है. जल्द ही ऑनलाइन कमर्शियल साइट पर भी बस्तरिया 'महुआ टी' (Mahua tea on online commercial site) ऑर्डर कर सकेंगे.
Last Updated : Jun 11, 2021, 1:45 PM IST