घर पर ऐसे बनाएं सस्ती और अच्छी वर्मी कंपोस्ट - vermi compost fertilizer
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना (Godhan nyay yojana) के तहत गौठानों Gauthan में वर्मी कंपोस्ट खाद (Vermi Compost Fertilizer) का निर्माण किया जा रहा है. जैविक खेती (Organic farming) को बढ़ावा देने के लिए वर्मी कंपोस्ट संजीवनी का काम कर रही है. वर्मी कंपोस्ट खाद बहुत ही सस्ते और सरल तरीके से बनाई जाती है. इससे किसानों और महिला एवं स्व सहायता समूहों को अच्छी आय भी हो रही है.उन्नत किस्म की वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने के लिए क्या करना होता है ? बेहतर वर्मी कंपोस्ट खाद को कैसे तैयार किया जा सकता है? ETV भारत ने सरगुजा के गौठान में जाकर जायजा लिया.