रायपुर शहर में नहीं है सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, जीवनदायनी खारून में जा रहा पानी
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर नगर निगम अंतर्गत रोजाना 165 एमएलडी सीवेज निकलता है. लेकिन रायपुर शहर में निकलने वाले सीवरेज को बड़े-बड़े नालों से होकर बिना ट्रीटमेंट के शहर की जीवनदायिनी खारून नदी में छोड़ा जा रहा है. ऐसे में नगर निगम प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. रायपुर नगर निगम ने अब तक सीवरेज ट्रीटमेंट के लिए संयंत्र नहीं लगाया है. जबकि राजधानी में रोजाना 165 एमएलडी सीवेज निकलता है. रायपुर शहर में कुल 17 बड़े नालो का पानी खारुन नदी में जा रहा है. जिसके चलते शहर की जीवनदायनी खारुन नदी का पानी प्रदूषित हो रहा है.