ETV Bharat / state

दुर्ग के युवक की दुर्ग गोंदिया इंटरसिटी ट्रेन में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस - TRAGIC INCIDENT IN DURG

दुर्ग से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक युवक की ट्रेन के अंदर लाश मिली है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 25, 2024, 5:31 PM IST

दुर्ग: दुर्ग से दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां रविवार को एक 28 साल के युवक की दुर्ग इंटरसिटी एक्सप्रेस के टॉयलेट से लाश मिली. पुलिस ने सूचना मिलने पर केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. भिलाई पुलिस इस केस में मर्डर और खुदकुशी दोनों एंगल से जांच कर रही है. अभी तक पुलिस ने युवक के मौत की वजह की पुष्टि नहीं की है.

इंटरसिटी एक्सप्रेस में मिला शव: भिलाई पुलिस को रविवार को सूचना मिली की कि एक युवक की लाश दुर्ग गोंदिया इंटरसिटी में मिली है. यह लाश गोंदिया स्टेशन पर बरामद हुई. गोंदिया पुलिस की सूचना पर दुर्ग की भिलाई पुलिस ने काम करना शुरू किया. शव को कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम कराया गया. जिस युवक की लाश मिली है उसका नाम जग्गू है. वह भिलाई स्टील प्लांट में ठेका श्रमिक के तौर पर काम करता था.

दुर्ग गोंदिया इंटरसिटी ट्रेन में मिली लाश (ETV BHARAT)

मेरे को कुछ पता नहीं था. दो दिन पहले उसने शादी को लेकर बात की थी. मैंने कहा तेरी जो मर्जी है वो करना: मृतक की मां

गोंदिया पुलिस से सूचना मिली की जगबंधु उर्फ जग्गू ने इंटरसिटी एक्सप्रेस की टायलेट में खुदकुशी की है. घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है. परिजनों के बयान के आधार पर उस एंगल से भी पतासाजी की जा रही है. पुलिस जगबंधु के कॉल डिटेल और वॉयस मैसेजे की भी जांच कर रही है: सुखनंदन राठौर, एएसपी, दुर्ग

दो दिनों से लापता था युवक: दुर्ग पुलिस के एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि जग्गू दो दिनों से लापता था. गुमशुदगी का केस भी दर्ज कराया गया था. उसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका. रविवार को युवक की लाश दुर्ग गोंदिया इंटरसिटी एक्सप्रेस से बरामद हुई.

CGPSC मामले पर CBI की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई, पूर्व अध्यक्ष समेत दो आरोपियों पर बड़ा फैसला

अस्पताल से कृषि मंत्री रामविचार नेताम का ट्वीट, ''आपकी दुआओं ने किया संजीवनी जैसा काम''

पर्थ टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को हराकर तोड़ा 47 साल पुराना महारिकॉर्ड

दुर्ग: दुर्ग से दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां रविवार को एक 28 साल के युवक की दुर्ग इंटरसिटी एक्सप्रेस के टॉयलेट से लाश मिली. पुलिस ने सूचना मिलने पर केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. भिलाई पुलिस इस केस में मर्डर और खुदकुशी दोनों एंगल से जांच कर रही है. अभी तक पुलिस ने युवक के मौत की वजह की पुष्टि नहीं की है.

इंटरसिटी एक्सप्रेस में मिला शव: भिलाई पुलिस को रविवार को सूचना मिली की कि एक युवक की लाश दुर्ग गोंदिया इंटरसिटी में मिली है. यह लाश गोंदिया स्टेशन पर बरामद हुई. गोंदिया पुलिस की सूचना पर दुर्ग की भिलाई पुलिस ने काम करना शुरू किया. शव को कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम कराया गया. जिस युवक की लाश मिली है उसका नाम जग्गू है. वह भिलाई स्टील प्लांट में ठेका श्रमिक के तौर पर काम करता था.

दुर्ग गोंदिया इंटरसिटी ट्रेन में मिली लाश (ETV BHARAT)

मेरे को कुछ पता नहीं था. दो दिन पहले उसने शादी को लेकर बात की थी. मैंने कहा तेरी जो मर्जी है वो करना: मृतक की मां

गोंदिया पुलिस से सूचना मिली की जगबंधु उर्फ जग्गू ने इंटरसिटी एक्सप्रेस की टायलेट में खुदकुशी की है. घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है. परिजनों के बयान के आधार पर उस एंगल से भी पतासाजी की जा रही है. पुलिस जगबंधु के कॉल डिटेल और वॉयस मैसेजे की भी जांच कर रही है: सुखनंदन राठौर, एएसपी, दुर्ग

दो दिनों से लापता था युवक: दुर्ग पुलिस के एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि जग्गू दो दिनों से लापता था. गुमशुदगी का केस भी दर्ज कराया गया था. उसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका. रविवार को युवक की लाश दुर्ग गोंदिया इंटरसिटी एक्सप्रेस से बरामद हुई.

CGPSC मामले पर CBI की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई, पूर्व अध्यक्ष समेत दो आरोपियों पर बड़ा फैसला

अस्पताल से कृषि मंत्री रामविचार नेताम का ट्वीट, ''आपकी दुआओं ने किया संजीवनी जैसा काम''

पर्थ टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को हराकर तोड़ा 47 साल पुराना महारिकॉर्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.