दुर्ग: दुर्ग से दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां रविवार को एक 28 साल के युवक की दुर्ग इंटरसिटी एक्सप्रेस के टॉयलेट से लाश मिली. पुलिस ने सूचना मिलने पर केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. भिलाई पुलिस इस केस में मर्डर और खुदकुशी दोनों एंगल से जांच कर रही है. अभी तक पुलिस ने युवक के मौत की वजह की पुष्टि नहीं की है.
इंटरसिटी एक्सप्रेस में मिला शव: भिलाई पुलिस को रविवार को सूचना मिली की कि एक युवक की लाश दुर्ग गोंदिया इंटरसिटी में मिली है. यह लाश गोंदिया स्टेशन पर बरामद हुई. गोंदिया पुलिस की सूचना पर दुर्ग की भिलाई पुलिस ने काम करना शुरू किया. शव को कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम कराया गया. जिस युवक की लाश मिली है उसका नाम जग्गू है. वह भिलाई स्टील प्लांट में ठेका श्रमिक के तौर पर काम करता था.
मेरे को कुछ पता नहीं था. दो दिन पहले उसने शादी को लेकर बात की थी. मैंने कहा तेरी जो मर्जी है वो करना: मृतक की मां
गोंदिया पुलिस से सूचना मिली की जगबंधु उर्फ जग्गू ने इंटरसिटी एक्सप्रेस की टायलेट में खुदकुशी की है. घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है. परिजनों के बयान के आधार पर उस एंगल से भी पतासाजी की जा रही है. पुलिस जगबंधु के कॉल डिटेल और वॉयस मैसेजे की भी जांच कर रही है: सुखनंदन राठौर, एएसपी, दुर्ग
दो दिनों से लापता था युवक: दुर्ग पुलिस के एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि जग्गू दो दिनों से लापता था. गुमशुदगी का केस भी दर्ज कराया गया था. उसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका. रविवार को युवक की लाश दुर्ग गोंदिया इंटरसिटी एक्सप्रेस से बरामद हुई.