नक्सलियों के निशाने पर 'बस्तर टाइगर' का परिवार, पुलिस ने किया अलर्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
दंतेवाड़ा: 25 मई 2013 ये वो दिन था जब कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व नक्सली हमले में खत्म हो गया था. झीरम घाटी हमले का नाम लेते ही वो मंजर आंखों के सामने आ जाता है, जिसमें नक्सलियों ने खून की होली खेली थी. इस अटैक में तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्य नंदकुमार पटेस, विद्याचरण शुक्ल और 'बस्तर टाइगर' कहने जाने वाले महेंद्र कर्मा शहीद हो गए थे. महेंद्र कर्मा के परिवार को लेकर आज भी सिक्योरिटी अलर्ट जारी होता रहता है. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक नक्सली दिवंगत महेंद्र कर्मा के परिवार पर हमला करने की तैयारी में हैं. नक्सलियों की चेतावनी के बाद भी कर्मा परिवार मेले में गया और सुरक्षित लौट आया है.