देश मेरा रंगरेज ये बाबू.... INDIAN OCEAN बैंड ने कोरबा में बांधा समां - इंडियन ओशन बैंड बालको कोरबा
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरबा: मंगलवार की रात देश के मशहूर इंडियन ओशन बैंड ने बालको के डीपीएस ग्राउंड में अपनी मोहक प्रस्तुति दी. इंडियन ओशन बैंड ने देश मेरा रंगरेज...., रुक जा रे बंदे...., से समां बांध दिया. बता दें की दुनियाभर में 900 से ज्यादा शो कर चुके इस बैंड ने मसान, पीपली लाइव और ब्लैक फ्राइडे जैसी ऑफबीट फिल्मों को अपने संगीत से बांधा है. मंगलवार की रात बालकों की ओर से संगीत संध्या और दीपावली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जहां बैंड के राहुल राम एवं उनकी टीम के 15 साथी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. इंडियन ओशन बैंड भारतीय संगीत के साथ ही विदेशी संगीत का फ्यूजन कर गाने के लिए जाना जाता है.