उधमपुर के गांव दारसू में जानवर और ग्रामीण पीते हैं एक ही तालाब से पानी - contaminated water
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12173504-thumbnail-3x2-jgffg.jpg)
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उधमपुर जिले (udhampur) के गांव दारसू के स्थानीय लोग पिछले कई सालों से पानी की परेशानी का सामना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि वे तालाब से दूषित पेयजल (Dirty water) लाने को मजबूर हैं, क्योंकि गांव में पानी का गंभीर संकट है. स्थानीय निवासी रसाल सिंह ने कहा है कि मैं 66 साल का हूं, पिछले 40 सालों से यही देख रहा हूं. पानी का टैंकर सप्ताह में एक बार आता है. उन्होंने कहा कि इस तालाब से जानवर भी पानी पीते हैं. हम अपने बच्चों को सुबह जल्दी पानी लाने भेजते हैं. पानी की टंकी है, लेकिन घरों में पाइप या नल नहीं है. हम सरकार से जल्द से जल्द पेयजल की व्यवस्था करने और हमारे घरों में नल लगाने का अनुरोध करते हैं, ताकि हमें इस दूषित पानी नहीं पीना पड़े.
Last Updated : Jun 18, 2021, 2:04 PM IST