नारायणपुर नक्सली हमले के ग्राउंड जीरो पर पहुंचा ETV भारत - जवानों से भरी बस को नक्सलियों ने किया IED बलास्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
नारायणपुर में मंगलवार की शाम नक्सलियों ने IED ब्लास्ट में डीआरजी के 28 जवानों से भरी बस को निशाना बनाया. इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए. जबकि 19 जवान घायल हैं. ETV भारत ग्राउंड जीरो पर पहुंचा. घटनास्थल पर अब भी आतंक के निशान नजर आ रहे हैं. नक्सलियों ने जवानों को उस वक्त निशाना बनाया, जब वह सर्चिंग से कैंप की ओर लौट रहे थे.