बेजुबानों और दीवारों पर गोलियों के 'दाग', ग्राउंड जीरो पर पहुंचा ETV भारत - बीजापुर
🎬 Watch Now: Feature Video
बीजापुर में 3 अप्रैल को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ (Bijapur Naxal encounter) में हमारे 22 जवान शहीद हुए और 31 जवान घायल हुए. नक्सलियों के ट्रैप में फंसे जवानों ने आखिरी सांस तक बहादुरी से लड़ाई लड़ी. जिस जगह मुठभेड़ हुई. ETV भारत ने ग्राउंड जीरो (etv bharat ground zeoro report) का जायजा लिया.